ये हैं दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर, जहां जाना किसी का भी सपना हो सकता है

आज हम आपको दुनिया के ऐसे रोमांटिक शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ना सिर्फ आपका बल्कि किसी भी रोमांटिक कपल का जाने का सपना हो सकता है. चलिए, जानते हैं दुनिया के रोमांटिक शहरों के बारे में.

पेरिस – फ्रांस की राजधानी पेरिस को दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर कहा जाता है. यहां घूमने के लिए सबसे खास जगह एफिल टॉवर है. ऐसा कहा जाता है कि यहां दुनिया भर से प्रेमी जोड़े आते हैं और एक-दूसरे का हमेशा साथ नि‍भाने का वादा करते है. एफिल टॉवर के बारे में कहावत है कि यहां ली गईं सारी कसमें हमेशा सच होती हैं. तो आप अपने पार्टनर को इस खास जगह जरूर ले जाएं. अपने प्यार को एक नया मोड़ देते हुए अपने रिश्ते को खास बनाएं.

वीनस- इटली में मौजूद वीनस शहर प्रेमी जोड़ों के रोमांस के लिए सबसे शानदार जगह मानी जाती है. ये शहर लोगों को अपनी खूबसूरती की ओर आकर्षित करता है. वीनस चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है जो दिखने में काफी सुंदर लगता है. इस शहर की ऐतिहासिक इमारतें, खूबसूरत नहरें और शानदार पुल आपको और भी रोमांटिक बना देंगी. वीनस शहर कपल्स के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है.

थाइलैंड- थाइलैंड में कई ऐसे शहर हैं जो हनीमून डेस्टिनेशंस के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. इनमें से खास हैं कराबी, फुकेत और समुई. ये ऐसी जगहें है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहां कई खूबसूरत तट हैं जहां पर प्यार जताने का मजा ही कुछ और है. आप यहां पर आप ना सिर्फ समुद्र तट के पास घंटों बैठ सकते हैं बल्कि स्कूबा डाइविंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स भी कर सकते है. पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर जानें से आपके रोमांस का मजा दोगुना हो जाएगा.

अलहम्ब्रा- स्पेन में स्थित अलहम्ब्रा नामक जगह प्यार करने वालों के लिए सबसे खुबसूरत जगह है. जहां आप खुद को प्रकृति के बहुत करीब महसूस कर सकते हैं. वहीं बार्सिलोना के मैड्रिड से ट्रेन में भी घूमने का मजा ले सकते हैं.

उदयपुर- भारत में मौजूद उदयपुर रोमांटिक शहरों में से एक है. यहां की प्रसिद्ध झील मुख्य आकर्षण का केन्द्र है जो पिचोला में स्थित है. ऐतिहासिक महलों, भव्य मंदिरों, मस्जिदों और घाटों से सजा ये शहर अपने आप में अलग पहचान रखता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here