ब्लेक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक, पहेलीबार दिखे ऐसे लक्षण के वैज्ञानिक भी चौंक गए, जानिए आप भी..

कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है।दुनिया भर के डॉक्टर और वैज्ञानिक लगभग हर दिन इसके बारे में नई-नई खोज कर रहे हैं। कभी वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर तो कभी इससे होने वाली बीमारियों को लेकर वैज्ञानिकों ने महामारी के नए लक्षण बताए हैं।

स्वास्थ्य वेबसाइट वेब एमडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला है जिसमें किसी कोरोना मरीज के हाथ पर खतरनाक खून का थक्का जम गया है। न्यू जर्सी के रटगर्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि यह इसका पहला मामला है। इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलेगी कि कोरोना वायरस से होने वाली सूजन मरीज के शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाती है और इसे कैसे ठीक किया जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अगर सांस लेने में दिक्कत हो या ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत हो तो मरीज को जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम नहीं था लेकिन हाथ में खून का थक्का जमने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्होंने कहा कि शरीर में सूजन के कारण खून के थक्के बनते हैं। गौरतलब है कि मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी लेकिन उसमें कोरोना के अन्य कोई लक्षण नहीं दिखे।

हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक 85 साल के एक मरीज में इस तरह का ब्लड क्लॉट पाया गया था। बता दें कि पहले भी कोरो के मरीजों के निचले अंगों में खून के थक्के जमने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन शरीर के ऊपरी हिस्से में थक्के बनने का यह पहला मामला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here