जन्म की तारीख जितनी महत्वपूर्ण है, उतना ही जन्म का महीना भी. अंक ज्योतिष में जन्म के महीने को आधार मानकर भी व्यक्तित्व का पता लगाया जाता है. जन्म का महीना करियर से लेकर स्वभाव तक बहुत कुछ प्रभावित करता है.
उदाहरण के तौर पर, जुलाई में पैदा हुए लोग आशावादी होते हैं. आइए फिलहाल जानते हैं कि अलग-अलग महीने में जन्मे लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है.
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक रसेल फॉस्टेर भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि जन्म का महीना किसी भी शख्स को बहुत तरह से प्रभावित करता है. आइए जानते हैं कि आपका जन्म का महीना कौन सा है और आपको कैसे प्रभावित करता है…
अगर आपका जन्म जनवरी में हुआ है
अगर आपका जन्म का महीना जनवरी है तो आप अंक 1 से शासित होते हैं. आप स्वतंत्र, विश्लेषणात्मक और पैदाइशी लीडर होते हैं. आपको भीड़ में खड़े होने से नफरत है और आप अपनी क्रिएटिविटी, कल्पनाशीलता और चीजों को अपने तरीके से करने के लिए जाने जाते हैं. लोग बिना सवाल किए हुए आपको फॉलो करते हैं क्योंकि आप करिश्माई व्यक्तित्व के मालिक हैं. हो सकता है आप दूसरों की तुलना में ज्यादा पारंपरिक जीवन जिएं.
जनवरी में पैदा हुए लोगों का स्वभाव
जिद्दी, महात्वाकांक्षी और गंभीर. पढ़ना और पढ़ाना पसंद होता है. ये किसी की कमजोरी और कमी को बताते नहीं चलते हैं. ये मेहनती और प्रोडक्टिव होते हैं. साथ ही व्यवस्थित जीवन जीना पसंद करते हैं. इनकी सोच बहुत गहरी होती है. इन्हें दूसरों को खुश करना भी आता है. लविंग और वफादार होते हैं. पैसे के मामले में सावधान रहते हैं. ये सोशली ऐक्टिव रहते हैं.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, जनवरी में पैदा हुए लोगों को अलजाइमर का शिकार हो सकते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि कोख और दुनिया में आने के शुरुआती कुछ दिनों में सूर्य के प्रकाश में कम संपर्क में आने की वजह से ऐसा होता है. इससे कुछ हद तक ये जल्दी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं.
अगर आपका जन्म फरवरी में हुआ है
अगर आपका जन्म फरवरी महीने में हुआ है तो आप अंक 2 से प्रभावित होते हैं. आप एंपैथिक और साइकिक होते हैं. आपके लिए रिश्ते ही सब कुछ होते हैं और आप अपने जीवन में सबसे ज्यादा समय किसी खास को खोजने में लगा देते हैं. शुरुआती जिंदगी में महिलाएं टर्निंग पॉइंट साबित होती हैं. वो आपको ढालती हैं. अगर आपको प्यार नहीं मिलता है तो आप डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. आप दूसरों पर निर्भर रहना पसंद करते हैं. आपको दूसरों की केयर करना और पाना दोनों पसंद होता है. आपके लिए पूरी तरह से आत्मनिर्भर होना थोड़ा मुश्किल होता है.
फरवरी में पैदा हुए लोगों का स्वभाव
आपको वास्तविकता और काल्पनिकता दोनों पसंद होता है. आप इंटेलिजेंट और चालाक होते हैं. आपका व्यक्तित्व समय-समय पर बदलता रहता है. आकर्षक, सेक्सी, टेंपरामेंटल. शालीन और शर्मीले, विनम्र. वफादार और ईमानदार. अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रतिबद्ध. रोकने पर विद्रोही किस्म के हो जाते हैं. साहसी और जिद्दी भी होते हैं. अंदर से रोमांटिक होते हैं.
वैज्ञानिकों का मानना है कि फरवरी में पैदा हुए बच्चे ज्यादातर आर्टिस्ट बनते हैं. इन्हें नींद से संबंधित समस्याएं भी होती हैं. ये रात में जगने वाले प्राणी होते हैं इसलिए इनके लिए 9 से 5 की जॉब शायद सही ना साबित हो.
अगर आपका जन्म मार्च में हुआ हो
अगर आपका जन्म मार्च महीने में हुआ है तो आपको अंक 3 प्रभावित करता है. आप अक्सर खुद को सही समय पर सही जगह पाते हैं. आप प्रसिद्धि के लिए बने हैं. आपके अंदर पैसे कमाने की क्षमता है लेकिन साथ ही तेजी से खर्च करने की भी. आपके अंदर कभी भी बड़ा ना हो पाने की प्रवृत्ति होती है लेकिन आपके इसी बचपने की वजह से आप दूसरों को प्यारे भी लगते हैं.
मार्च में पैदा हुए लोगों का स्वभाव
आकर्षण से भरपूर. शर्मीले और रिजर्व. सीक्रेटिव, ईमानदार और उदार, दूसरों के प्रति संवेदनशील. शांति पसंद होती है. जल्दी आपा खोते हैं. विश्वास करने के काबिल होते हैं. बदला लेने की भी प्रवृत्ति होती है. सपने और फैंटसी आकर्षित करते हैं. घूमना-फिरना पसंद होता है. खास चीजें ही अपनी ओर खींचती हैं. मूडी भी होते हैं.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, मार्च में पैदा हुए बच्चों को अस्थमा होने की संभावना ज्यादा रहती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी वजह यह है कि माओं को विटामिन डी की कमी रहती है जो सूर्य के प्रकाश के द्वारा सक्रिय होता है जिससे श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. विटामिन डी की कमी से बच्चे के मस्तिष्क के विकास में भी बाधा पहुंचती है. ऐसे बच्चे स्कूल में बहुत ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं. इनके पारंपरिक करियर से अलग कला आदि के क्षेत्र में रुचि होती है.
अगर आपका जन्म अप्रैल महीने में हुआ है
अगर आप अप्रैल में पैदा हुए हैं तो आप अंक 4 से प्रभावित होते हैं. आप कई बार जिद्दी, बॉसी और इंपल्सिव लग सकते हैं. अप्रैल में पैदा हुए लोग संवेदनशील होते हैं. ये केवल खुद की भावनाओं को ही स्पष्ट तौर पर महसूस नहीं करते हैं बल्कि अपने आस-पास के लोगों की भावनाओं को भी समझते हैं. इसीलिए ये बहुत ही अच्छे एंपैथाइजर्स होते हैं. ये लोगों को अपने अनुभवों से सलाह दे सकते हैं. ये बहुत अच्छे मेंटर्स साबित होते हैं.
अप्रैल में पैदा हुए लोगों को किसी भी चीज का डर नहीं सताता है. ये हमेशा हर चुनौती के लिए तैयार रहते हैं और कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मौके तलाश लेते हैं. इनके जीवन का एक ही मंत्र होता है- अगर आपने किसी चीज की कोशिश नहीं की या फिर किसी चीज के लिए खतरा मोल नहीं लिया तो आपने अपनी जिंदगी में कुछ नहीं किया. आप पैदाइशी नेता होते हैं.
ये बहुत ही ऐक्टिव और डायनैमिक होते हैं लेकिन कई बार ये ऐसे काम कर जाते हैं जिन पर इन्हें खुद अफसोस होता है. मानसिक तौर पर मजबूत होते हैं. अटैंशन पसंद होती है. अगर ये सही रिलेशनशिप में आ जाते हैं तो फिर अपना सब कुछ देने में भी नहीं हिचकते हैं. ये आसानी से प्यार में नहीं पड़ते हैं लेकिन जब पड़ते हैं तो उसे बहुत ही संजीदगी से निभाते हैं.
अप्रैल में पैदा हुए लोगों को धोखा बर्दाश्त नहीं होता है. ये संवेदनशील होते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि ये हमेशा अच्छे ही रहेंगे. अगर आप इन्हें चोट पहुंचाते हैं तो फिर ये आपके सबसे बड़े दुश्मन साबित हो सकते हैं. ये विश्वास को बहुत गंभीरता से लेते हैं इसलिए इन्हें धोखे से सख्त नफरत है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल में पैदा होने वाले लोग अक्सर एल्कोहॉलिक होते हैं. वैज्ञानिक इसके पीछे भी कोख में होने के दौरान सूर्य के प्रकाश के संपर्क में कमी को ही जिम्मेदार ठहराते हैं.
अगर आपका जन्म मई के महीने में हुआ है
अगर आपका जन्म मई महीने में हुआ है तो आपको अंक 5 प्रभावित करता है. आपके लिए खुद की अभिव्यक्ति सबसे ज्यादा मायने रखती है. आप प्रतिभाशाली कलाकार हो सकते हैं. आपके मन में अथॉरिटी के लिए बहुत सम्मान होता है. आप शादी जैसी चीजों में गहरा विश्वास रखते हैं. आपके लिए सबसे ज्यादा अहम आपके दोस्त होते हैं. आप सबसे ज्यादा समय सोशल होने में खर्च करते हैं.
मई में पैदा हुए लोगों का स्वभाव
स्वभाव से बहुत जिद्दी और कठोर. मजबूत इच्छाशक्ति औऱ बहुत ज्यादा मोटिवेटड. विचारों में तीखापन होता है. बहुत आसानी से गुस्सा आता है. दूसरों को आकर्षित करने में सक्षम होते हैं. ये गहराई से चीजों को महसूस करते हैं. व्यवस्थित. सपने देखना पसंद होता है. समझदार. कल्पनाशीलता. ट्रैवलिंग करना पसंद होता है. घर पर बैठे रहना नापसंद करते हैं. मेहनती होते हैं.वैज्ञानिकों का मानना है कि मई में पैदा हुए लोग अधिकतर डायबिटीज और ग्लूकोमा का शिकार होते हैं.
अगर आपका जन्म जून महीने में हुआ है
अगर आपका जन्म जून महीने में हुआ है तो आप अंक 6 आपके भाग्य को तय करता है. आप बेहद रोमांटिक किस्म के होते हैं लेकिन ईर्ष्यालु भी. आपकी लव लाइफ अक्सर जटिल हो जाती है. आपके स्वभाव की सबसे बड़ी कमजोरी है कि आप गॉसिप करना पसंद करते हैं. आप दिल से उदार होते हैं और आपको अपने परिवार से बेहद लगाव होता है.
जून में पैदा हुए लोगों का स्वभाव
इनकी सोचने की क्षमता बहुत अच्छी होती है और चीजों को देखने का नजरिया भी. दूसरों की उदारता से जल्दी प्रभावित होते है. इनके अंदर आइडिया की कोई कमी नहीं होती है. ये स्वभाव से थोड़े चूजी होते हैं और हमेशा बेस्ट चीजें ही चाहते हैं. टेंपरामेंटल, फनी और बातूनी. दिन में सपने देखने वाले. जल्दी दोस्त बनाते हैं. बहुत जल्दी हर्ट हो जाते हैं. जिद्दी. अपनी इमेज को लेकर सतर्क रहते हैं.
अधिकतर नोबल प्राइज विजेताओं का जन्म जून महीने में ही हुआ है. जून में पैदा हुए बच्चे कोख और जन्म के बाद सबसे ज्यादा सनलाइट में एक्सपोज होते हैं. लेकिन विकास के शुरुआती महीनों में सनलाइट के संपर्क में ना आने की वजह से इन्हें विजन संबंधी समस्याएं होती हैं.
अगर आपका जन्म जुलाई महीने में हुआ है
अगर आपका बर्थ का महीना जुलाई है तो अंकज्योतिष के हिसाब से आप अंक 7 से शासित होते हैं. आप गंभीर, मासूम और दूसरों के पर्ति संवेदनशील शख्स होते हैं. आफको अपने परिवार की बहुत परवाह रहती है औऱ आफ अपने रिश्तों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इस महीने में जन्मे लोग थोड़े एकांतपसंद होते हैं.
जुलाई में पैदा हुए लोगों का स्वभाव
इनके साथ रहना फन से कम नहीं है. कई बार इन्हें समझना मुश्किल होता है. ज्यादातर चुप रहते हैं जब तक कि तनाव या उत्साहित ना हों. कठिन परिश्रम के लिए इनके मन में बहुत सम्मान होता है. ईमानदार. दूसरों की भावनाओं के प्रति चिंतित. मूडी. कभी भी किसी से बदला लेने की प्रवृत्ति नहीं होती है. अतार्किक बातें बिल्कुल पसंद नहीं होती हैं. नए दोस्त बनाने में मुश्किल होती है. बहुत जल्दी हर्ट होते हैं लेकिन संभलने में बहुत लंबा समय लेते हैं.
अगर आप अगस्त महीने में पैदा हुए हैं
अगर आपका जन्म का महीना अगस्त है तो आप अंक 8 की ऊर्जा से प्रभावित होते हैं. आप हर किसी में अच्छाइयां देखते हैं. कड़ी मेहनत करने की वजह से आप कई बार बीमार तक पड़ जाते हैं. टीम भावना औऱ दूसरों को उत्साहित करने की क्षमता होती है. आपके पास पैसा बहुत आसानी से आता है.
अगस्त महीने में पैदा हुए लोगों का स्वभाव
आकर्षक होते हैं. साहसी और बेखौफ. लीडरशिप करने वाले. ईगोस्टिक, खुद पर गर्व करने वाले. तारीफ की चाह रहती है. जल्दी गुस्सा आता है. बहुत जल्दी सोचते हैं. स्वतंत्र विचारों पर चलने वाले. सपने देखना पसंद. संवेदनशील होते हैं लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. रोमांटिक. दोस्त बनाना पसंद होता है.
अगर आपका जन्म सितंबर महीने में हुआ है
अगर आपका जन्म का महीना सितंबर है तो आपके लिए अंक 9 महत्वपूर्ण है. आप अपनी लाइफ में कई सारी भूमिकाएं निभाएंगे क्योंकि आप बहुत ही इंटेलिजेंट और लचीले होते हैं. आप बहुत ही ज्यादा व्यवस्थित होते हैं. आपकी सबसे बड़ी कमजोरी डिप्रेशन में चले जाना है. परिस्थितियों पर जरूरत से ज्यादा सोचने की आदत भी आपके लिए मुसीबतें खड़ी कर सकती हैं.
अगर आपका जन्म सितंबर महीने में हुआ है- कंप्रोमाइसिंग, समझदार औऱ व्यवस्थित, जिद्दी, शांत, ग्रुप में बात करने में सहज. वफादार. आत्मविश्वास से भरपूर. संवेदनशील. नई-नई चीजें एक्सप्लोर करना पढ़ना इन्हें पसंद होता है. सीक्रेटिव. भावुक कम होते हैं. रिलेशनशिप के मामले में बेहद चूजी होते हैं.
अक्टूबर महीने में पैदा हुए लोगों का स्वभाव
अक्टूबर में पैदा होने वाले लोग अंक 10 से प्रभावित होते हैं. ये बहुत लकी होते हैं. आप जो भी लक्ष्य निर्धारित करते हैं, अक्सर उसे हासिल कर लेते हैं. आफकी सबसे बड़ी कमजोरी यह होती है कि आप कई बार बहस करने लगते हैं और कई बार दूसरों से बदला लेने की भी प्रवृत्ति होती है. आपके अंदर अपने क्षेत्र में बेहतर नेता के तौर पर उभरने की क्षमता होती है.
अक्टूबर में पैदा होने वाले लोगों का स्वभाव- बात करना पसंद. कई बार आपा खो देते हैं. दोस्तों को अहमियत देते हैं. जल्दी हर्ट होते हैं औऱ जल्दी भूलते भी हैं. दिन में सपने देखने वाले, वफादार. दूसरों की सीच की परवाह ना करने वाले. घूमना पसंद होता है. बहुत जल्दी अपना आत्मविश्वास खो देते हैं. ईमानदार होते हैं, बनावटी नहीं.
नवंबर महीने में पैदा हुए लोगों का स्वभाव
इस महीने में जन्मे लोग बेहद भाग्यशाली, धनवान और मस्तमौला किस्म के माने जाते हैं लेकिन उनका भाग्य तभी साथ देता है जब वह कड़ी मेहनत और परिश्रम करते हैं. वह दुनिया से हटकर सोच रखते हैं. उनके काम करने का तरीका बिल्कुल अलग होता है जो सभी को प्रभावित करता है. इस महीने में पैदा हुए लोग वफादार होते हैं.
नवंबर- चाहे दोस्त हो, परिवार या फिर जीवनसाथी वे कभी भी आपके साथ धोखा नहीं करते हैं. आप उन पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं. लोग इनके व्यक्तित्व की तरफ बहुत आकर्षित होते हैं. वे जहां कहीं भी जाते हैं, आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. लोग उनकी मौजूदगी को पसंद करते हैं. कई बार दूसरे लोगों को इससे ईर्ष्या भी होने लगती है.
इस महीने में पैदा हुए लोगों को यह पसंद नहीं कि उनके राज किसी और को पता चलें. उन्हें अपनी निजी जिंदगी के लिए स्पेस चाहिए. वे भले खुद सीक्रेटिव और प्राइवेट हो लेकिन वह आपके लिए हमेशा खड़े रहेंगे. नवंबर में पैदा हुए लोग दूसरों की परवाह नहीं करते हैं. वे अपने ही तरीके से जीते हैं.
दिसंबर महीने में पैदा हुए लोगों का स्वभाव
पैदाइशी लीडर होते हैं-अगर इन्हें कहीं भी लीड करने को मिले तो ये बेहतर लीडर और मैनेजर साबित होते हैं. टीम को संभालना हो या किसी भी परिस्थिति से निपटना हो, ये हर चीज बड़ी आसानी से संभाल सकते हैं. इनकी तार्किक क्षमता इन्हें महान बनाती है. ये हर चीज के अच्छे औऱ बुरे पहलू को अच्छी तरह समझते हैं. दिसंबर महीने में पैदा हुए लोग बहुत ही ईमानदार होते हैं. ये लाइफ में गलत तरीकों का कभी इस्तेमाल नहीं करते हैं. उन्हें पता होता है कि बेईमानी या झूठ बोलकर उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. ये अपने विश्वासों और नैतिक मूल्यों के प्रति बेहद दृढ़ रहते हैं. इन्हें इन मूल्यों से कोई डिगा नहीं पाता है.
इन्हें बहुत लग्जीरियस लाइफ की आकांक्षा नहीं होती है. इन्हें छोटी-छोटी चीजों जैसे दोस्तों, प्यार, हंसी में ही खुशी मिल जाती है. ये हर पल को जीने में यकीन रखते हैं. इनकी कंपनी में रहना किसी वरदान से कम नहीं है.दिसंबर में पैदा हुए लोग बहुत ही उदार प्रकृति के होते हैं. लेकिन इनके इसी स्वभाव का कई लोग फायदा उठाने लगते हैं. इन्हें बहुत देर से एहसास होता है कि हर किसी के लिए दिलदारी दिखाना सही नहीं है. हर किसी के व्यक्तित्व में नकारात्मक पक्ष भी होता है. दिसंबर में पैदा होने वाले लोग जिद्दी होते हैं और कई बार ये अपनी मान्यताओं और विश्वासों से अलग चीजों को स्वीकार नहीं करते हैं.