अंडर-19 वर्ल्ड कप चल रहा है. न्यूजीलैंड में खेले गए साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिससे क्रिकेट वर्ल्ड में कोहराम मचा हुआ है. गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को खेलभावना को लेकर आलोचना झेल रही है. ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज को आउट करार दिया गया. जिसे देख हर कोई हैरान है. हर कोई वेस्टइंडीज की खिल्ली उड़ा रहा है.
बुधवार को अफ्रीकी बल्लेबाज जिवेशन पिल्लै को विंडीज की अपील पर ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट दिया गया. बता दें, इसके पहले 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में विंडीज ने जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारावा को इसी तरीके से आउट किया था. जिससे हर कोई हैरान है. साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ट्वीट कर लिखा है- ”ये क्या बेहूदा मजाक है. ये खेल की भावना नहीं है. मैं 100 से ज्यादा बार ऐसा कर चुका हूं.” आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या था…
This is a absolute joke…not in the spirit of the game .I have done this almost a 100 times. https://t.co/nX0KUJ9PI4
— Faf Du Plessis (@faf1307) January 17, 2018
ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत हुए आउट
17वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 77 रन पर 2 विकेट था. जिवेशन 47 रन बनाकर क्रीज पर थे. उन्होंने बॉल खेली, जो ऑफ स्टंप के पास आकर रुक गई. उन्होंने खुद ही वह गेंद उठाकर विकेटकीपर और कप्तान इमैनुएल स्टीवर्ट को दे दी.
यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो
स्टीवर्ट ने जिवेशन की इस गलती का फायदा उठाते हुए अंपायर से बल्लेबाज के खिलाफ फील्ड पर बाधा डालने के लिए अपील कर दी. थर्ड अंपायर ने वीडियो देखने के बाद ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत दक्षिण अफ्रीकी ओपनर को आउट करार दे दिया. हालांकि विंडीज को इस विकेट का फायदा नहीं मिल पाया और दक्षिण अफ्रीका ने 76 रन से मैच जीत लिया.