राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव सल्लू कला से कोरोना वायरस की एक और लहर सामने आई है।यहां एक शादी समारोह में शामिल 95 लोगों को कोरोना हो गया है। साथ ही दुल्हन के पिता की भी मौत हो चुकी है।
गांव सल्लू कला निवासी सुरेंद्र शेखावत का कहना है कि जब इन लोगों का कोरोना चेक किया गया तो गांव के 95 लोग पॉजिटिव आए है। 25 अप्रैल को तीन शादियां हुई थीं, इस दौरान दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई। पहले तो गांव के लोग कोरोना को नहीं माने और खुलेआम घूमते रहे। जब सब कहा और किया जाता है तो डर का माहौल होता है और लोग अब अपने घरों के अंदर बैठे हैं।
गांव में सन्नाटा है और सड़कें सूनी हैं। बच्चे भी घरों में बंद हैं। लोग जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं। राजस्थान सरकार ने सिर्फ 11 लोगों को शादी में शामिल होने की इजाजत दी है। नियम तोड़ने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी है। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की गई। जब शादी में शामिल लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी तो चिकित्सा विभाग ने 150 लोगों की जांच की, जिनमें से 95 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई थी।
ग्रामीणों का कहना है कि शादी में अधिक भीड़ होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। लोगों को लगता है कि कोरोना शहर तक ही सिमट कर रह जाएगा और ये सब केस दर्ज होने के बाद अब गांव में डर का माहौल है। अब लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं और इसका बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।