जैसे ही हुए आमने-सामने, DCP बाप ने IPS बेटी को किया सैल्यूट

हैदराबाद: पुलिस विभाग में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर सभी की आंखें गर्व से नम हो गईं. नजारा था हैदराबाद के पुलिस थाने का, जहां पर लगभग 30 वर्षो से पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे एक पिता का जब अपनी IPS बेटी से सामना हुआ तो पिता ने गर्व से अपनी बेटी को सलाम किया. उनकी बेटी ने चार वर्ष पहले ही पुलिस विभाग में नौकरी शुरू की है.

दरअसल, पुलिस उपायुक्त ए.आर. उमामहेश्वरा शर्मा अपनी वरिष्ठ अधिकारी सिंधू शर्मा को सलाम कर गर्व का अनुभव करते हैं. सिंधू वर्तमान में तेलंगाना के जगतियाल जिला में पुलिस अधीक्षक हैं. आपको बता दें कि सिंधू शर्मा, ए.आर. शर्मा की पुत्री हैं.

TRS की जनसभा में हुआ सामना

अगले वर्ष सेवानिवृत्त हो रहे शर्मा फिलहाल हैदराबाद में राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त हैं. वहीं उनकी बेटी भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की 2014 बैच की अधिकारी है. पिता-बेटी का आमना सामना हैदराबाद के बाहर कोंगरा कलां में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की जनसभा में अपनी-अपनी ड्यूटी करते समय हुआ.

पहली बार हुआ आमना-सामना

उप निरीक्षक से अपना करियर शुरू कर हाल ही में आईपीएस रैंक पर आने वाले उमामहेश्वरा शर्मा ने कहा कि, हम लोग पहली बार ड्यूटी करते समय आमने-सामने आए हैं. मैं भाग्यशाली हूं जो उनके साथ काम करने का मौका मिला.

बेटी वरिष्ठ अधिकारी है, सैल्यूट करके गर्व हुआ

उन्होंने गर्व से कहा कि, वे मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं. मैं जब उन्हें देखता हूं, मैं सलाम करता हूं. हम अपनी-अपनी ड्यूटी करते हैं और इस पर चर्चा नहीं करते हैं, लेकिन घर पर हम लोग बिल्कुल पिता और बेटी की तरह रहते हैं.

बेटी ने भी जताई खुशी

जनसभा में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहीं सिंधू ने कहा कि, मैं बहुत खुश हूं. यह अच्छा अवसर है कि हमें साथ काम करने का मौका मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here