एक CD ने बर्बाद कर दिया एनडी तिवारी के 55 साल का राजनीति करियर

गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी का निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बता दे नारायण दत्त तिवारी एक ऐसे शख्स थे जिनका अपना ही एक इतिहास रहा है।

अपने राजनीती करियर के दौरन नारायण दत्त तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे। लेकिन एक समय ऐसा वक़्त आया जब उनकी पार्टी ने उनसे दूरी बना ली। ये सन् 2009 की है मामला है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त (एनडी) तिवारी उस समय आंध्र प्रदेश के राज्यपाल हुआ करते थे। एक दिन टीवी पर उनकी एक कथित सेक्स सीडी सामने आई, जिसने पूरे देश की राजनीति में भूचाल आ गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस सीडी में एनडी तिवारी राजभवन में तीन महिलाओं संग आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे। उस वीडियो क्लिप को तेलुगू चैनल ने प्रसारित किया था वही सीडीकांड के सामने आने के बाद एनडी तिवारी को राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर वापस लौटना पड़ा वही इस सीडीकांड को उन्होंने अपने खिलाफ विरोधियों की साजिश बताया था।

वही सीडी कांड के बाद कांग्रेस ने भी उनसे दुरिया बना ली और और इस तरह एनडी तिवारी राजनीती करियर ख़राब हो गया।