श्रीनगर के एक अस्पताल में चेकअप के लिए लाए आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हुए दूसरे पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई. इस हमले में एक पुलिसकर्मी की पहले ही मौत हो गई थी. अब तक इस घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं.
मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाए गए थे आतंकी
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने यहां कड़ी सुरक्षा वाले एसएमएचएस अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकवादी को छुड़ा लिया. इस दौरान गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमले के बाद आतंकवादी श्रीनगर के व्यस्त इलाके में स्थित संकरी गलियों में फरार हो गए.
2014 में पकड़ा गया था नवीद, लश्कर का आतंकी है नवीद
नवीद लश्कर का आतंकी है और पाकिस्तान के सिंध का रहने वाला है. उसे साल 2014 में शोपियां से गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पुलिस के जवानों से हथियार छीनने की भी कोशिश की थी.
रेड अलर्ट घोषित
राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और आतंकवादी अपने एक साथी को फरार करवाने में सफल रहे. हमने इस वारदात में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है. एक पुलिसकर्मी की कार्बाइन राइफल भी इस दौरान गुम बताई जा रही है.
साल 2016 में घुसपैठ के 454 मामले सामने आए थे जिनमें 45 आतंकवादी मारे गए थे. मंत्री ने कहा कि 2015 में घुसपैठ के 223 सामने आए थे और इनमें 64 आतंकी मारे गए थे. रिजिजू ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए कई उचित कदम उठाए गए हैं.