गुजरात के मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी अपने कोली समाज की दुहाई देकर चाहते हैं पसंदीदा विभाग

गुजरात में भाजपा सरकार के लिए विभाग बंटवारा काफी सिरदर्द साबित हो रहा है। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बाद अब मत्सय मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी अपने विभाग से खुश नहीं हैं। भाजपा आलाकमान के मनाने के बावजूद वह नहीं मान रहे हैं।

पुरुषोत्तम सोलंकी ने स्पष्ट कह दिया है, ‘यह मुद्दा मेरा नहीं है। यह मेरे कोली समाज से जुड़ा है। जो विभाग मुझे दिया गया है, उससे कोली समाज खुश नहीं है। ऐसे में समाज जो कहेगा, मैं वही करूंगा।’

साफ है कि सोलंकी भाजपा नेतृत्व और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी की भी नहीं सुन रहे हैं। यही वजह है कि उनके तेवर और कड़े हो गए हैं। उनको लगता है कि जिस तरह नितिन पटेल को उनका मनचाहा वित्त विभाग मिला है, उसी तरह उनकी मांग भी पूरी कर दी जाएगी।

बता दें कि कोली समाज में सोलंकी का काफी दबदबा है, ऐसे में भाजपा नेतृत्व उन्हें नाराज भी नहीं करना चाहता है। सूत्रों की मानें तो भाजपा कोई बीच का रास्ता तलाश रही है। इसके लिए सोलंकी से भी बातचीत की जा रही है।