नहीं रहे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज निधन हो गया. आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम 5.05 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. अटल बिहारी वाजपेयी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. 93 वर्षीय वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है.

Atal Bihari Vajpayee dies at 93, Centre declares 7-day national mourning
Atal Bihari Vajpayee dies at 93, Centre declares 7-day national mourning

बीजेपी नेता वाजपेयी 1996 में 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री पद पर रहे और फिर 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे थे. खराब स्वास्थ्य के चलते वह करीब एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय राजनीति से दूर रहे.