टीवी पर लंबे समय तक राज करने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ जल्द छोटे पर्दे पर आने वाला है. चैनल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह शो इसी महीने 25 मार्च या इसके एक हफ्ते बाद शुरू किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो सकी है, लेकिन मीडिया में आई खबरों के अनुसार जल्द ही कपिल शर्मा अपने शो जरिए लोगों को हंसाने की तैयारी में हैं. शो के पहले भी दो प्रोमो वीडियो रिलीज किया जा चुका है, जिसमें कपिल शर्मा ऑटो वाले झगड़ते हुए नजर आए तो दूसरे प्रोमो में अपनी मेड से नोंक-झोंक करते हुए दिखें.
Ek naya twist, ek naya safar…
Par wahi @KapilSharmaK9
Fir hoga uske saath hansi ka safar shuru.#FamilyTimeWithKapilSharma jald hi sirf Sony Entertainment Television par. pic.twitter.com/dz7Z17Lgg1— Sony TV (@SonyTV) March 6, 2018
कपिल शर्मा ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ दर्शकों के साथ एक अनोखा रिश्ता कायम किया था. तनाव भरी जिंदगी में वे हंसने के लिए कुछ हल्के-फुल्के पल लेकर आए थे. उनके कॉमेडी पंच और असल जिंदगी के छोटे-छोटे पलों पर तंज ने उन्हें छोटे परदे का बड़ा सितारा बना दिया था
कपिल शर्मा के आने वाले प्रोमो में अभी तक यह नहीं फाइनल किया गया कि शो में किन कलाकारों के साथ वह काम करेंगे. ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर किस तेवर के साथ कपिल वापसी करेंगे.