मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक शिक्षक का दावा है कि टीका लगवाने के बाद उसकी 10 साल पुरानी खुजली की बीमारी पूरी तरह से गायब हो गई है.
कुंजारी गांव के निवासी शिक्षक काशीराम कनौज भंवरगढ़ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनका कहना है कि पिछले 10 साल से उन्हें पैरों के तलवों में जलन की शिकायत है जिसके बाद से वह कई बीमारियों से पीड़ित हैं। इस वजह से वे बैठ कर सो भी नहीं पाते थे। स्कूल में भी उन्हें कुर्सी पर पैर रखकर बैठना पड़ता था।
उन्होंने जामिया उप-स्वास्थ्य केंद्र में 11 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी और 5 दिन बाद उन्हें अपने निचले हिस्से में जलन कम महसूस होने लगी। उनका दावा है कि यह टीकाकरण के कारण संभव हुआ है। वे आराम से सो भी सकते हैं और एक कुर्सी पर अपने पैर नीचे करके बैठ सकते हैं।