Gujarat

कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

By Motion Today

December 23, 2017

शनिवार को राहुल गांधी गुजरात का दौरा कर रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल का किसी भी राज्य का यह पहला दौरा है. इस दौरान उन्होंने ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर के दर्शन भी किए.

गुजरात चुनाव में भले ही एड़ी-चोटी के जोर लगाने के बाद भी कांग्रेस सत्ता के आंकड़े से दूर रही हो, मगर बावजूद इसके पार्टी के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. यहां पार्टी ने 77 सीटों पर विजय हासिल की थी. आज शनिवार को राहुल गांधी गुजरात का दौरा कर रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल का किसी भी राज्य का यह पहला दौरा है. राहुल ने गुजरात पहुंच कर सबसे पहले सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने गुजरात दौरे की शुरुआत सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर के दर्शन के साथ की. राहुल गांधी हाल में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए गये थे जिनमें सोमनाथ मंदिर भी शामिल था. इस दौरान सोमनाथ में जाने पर एक विवाद भी खड़ा हो गया था. विवाद की वजह ये थी कि सोमनाथ मंदिर के रजिस्टर में उनका नाम गैर हिंदू वाले कॉलम में दर्ज किया गया था. इस मुद्दे पर खूब राजनीति हुई.आखिर में कांग्रेस को आगे आकर राहुल गांधी को जनेऊधारी पंडित तक कहना पड़ा था. शाम को वे अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय सभागार में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. इससे पहले वे अलग-अलग इलाकों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

Congress President Rahul Gandhi offers prayers at Gujarat’s Somnath temple. pic.twitter.com/MCLzNgrkVn

— ANI (@ANI) December 23, 2017

इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष के तौर पर पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष व राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी और पार्टी के शीर्ष निर्णायक निकाय के सदस्यों ने भाग लिया. कार्यसमिति की बैठक राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के एक सप्ताह के अंदर हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी के मॉडल को झूठ का मॉडल करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात चुनाव के आखिरी समय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर समेत कई गणमान्य शख्सियतों पर ऐसे आक्षेप लगाए जो शोभा नहीं देता.