MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में BJP का पत्ता साफ, कांग्रेस बनाएगी सरकार: सर्वे
एक सर्वे के मुताबिक राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता से बाहर होने वाली है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है.
चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में वोटिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इन चुनावों को सेमीफाइनल माना जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य दल इन चुनावों में जीत के दावे कर रहे हैं. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लोगों की निगाह ज्यादा लगी हुई है, क्योंकि इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है.
अगर सी-वोटर के सर्वे की माने, तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता से आउट होने वाली है. सर्वे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 56 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 142 सीटें मिल सकती हैं.
जहां तक वोट प्रतिशत की बात है, तो राजस्थान में बीजेपी को 34 फीसदी और कांग्रेस को 50 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट जा सकते हैं.
सी वोटर सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 47 और बीजेपी को 40 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर में भी कांग्रेस बाजी मार सकती है. सी वोटर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 38.6 फीसदी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी और अन्य को 22.5 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिल सकता है.
मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौथी बार सरकार बनाते नहीं दिख रहे हैं. सी वोटर के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 108 और कांग्रेस को 122 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं जाती दिख रही है. वोट शेयर की बात करें तो सी वोटर सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 41.5 फीसदी, कांग्रेस को 42.2 फीसदी और अन्य को 16.4 फीसदी वोट मिलने की बात कही जा रही है. सी-वोटर ने ये सर्वे अगस्त के आखिरी हफ्ते से लेकर सिंतंबर के आखिरी हफ्ते के दौरान किया है.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव
जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई है, उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं. शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने इन पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे. सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए 11 दिसंबर को मतगणना होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे.