विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स में मेरे आम आदमी पार्टी में शामिल होने और आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका चेहरा बनने की खबरें आने से अचंभित हूँ। ये खबरें निराधार और फर्जी है एवं भाजपा द्वारा कांग्रेस समर्थकों, कार्यकर्ताओं और विशेषत विभिन्न समाज में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से प्लांट कराई गई हैं।
कांग्रेस पार्टी के 130 वर्षों से भी ज्यादा के इतिहास में, मैं सबसे कम उम्र का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हूँ। मेरे कांग्रेस में शामिल होने का एकमात्र उद्देश्य गुजरात से किसान विरोधी, गरीब विरोधी एवं विभिन्न समाज विरोधी भाजपा को सत्ता से हटाना था। वर्ष 2014 के बाद देश एवं गुजरात में समाज के सभी वर्गों की हालत बद से बदतर हो चुकी हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मैं अपनी सभी जिम्मेदारियों का पालन पूरी तत्परता से करने हेतु प्रतिबद्ध हूँ जिससे वर्ष 2022 में गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सके। पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी जी, आदरणीय प्रियंका गांधी जी ने देश में कई सक्रिय युवाओं को पार्टी का नेतृत्व करने का मौका दिया है, जिसका मैं ज्वलंत उदाहरण हूँ।
भाजपा के कुशासन के खिलाफ लड़ाई को जो भी मजबूत करना चाहता है, उसका गुजरात में स्वागत है, लेकिन वह कांग्रेस पार्टी ही है जो पिछले विधानसभा चुनावों में सरकार बनाने के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी। गुजरात के लोगों ने पड़ोसी राज्य राजस्थान, महाराष्ट्र में कोरोना के भीषण संक्रमण काल में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन देखा है और मुझे विश्वास है कि वर्ष 2022 के बाद लोग राज्य में हमें पूर्ण बहुमत से उनकी सेवा करने का मौका देंगे। – हार्दिक पटेल