गैलेक्सी J2 (2018) की तस्वीर सामने आई है. स्मार्टफोन को WinFuture.de पर SM-J250 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है.
सैमसंग के मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8+(2018) के लॉन्च होने के बाद कंपनी के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 (2018) की तस्वीर सामने आई है. कंपनी का ये बजट स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाला है. सैमसंग के इस मोस्ट अवेडेट बजट स्मार्टफोन को WinFuture.de पर SM-J250 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है, साथ ही इसकी तस्वीर भी सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सैमसंग गैलेक्सी J2 (2018) डुअल सिम स्मार्टफोन होगा जो एंड्रॉयड 7.1 नूगा ओएस पर बेस्ड होगा. गैलेक्सी J2 (2018) में 5 इंच की स्क्रीन होगी जो qHD रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. इसके साथ ही इसका एस्पेक्ट रेशियो 16:9 होगा.
इसमें 1.4GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम हो सकती है. कैमरा को लेकर खबर है कि गैलेक्सी J2 (2018) में 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. इसकी स्टोरेज 16 जीबी हो सकती है जो एक्सपेंडेबल होगी.
रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी J2 (2018) में 2600mAh की बैटरी दी गई होगी. आने वाला ये गैलेक्सी स्मार्टफोन बजट सेगमेंट वाला होगा. इसकी कीमत 115 यूरो (8,000) रुपये के आस-पास हो सकती है.