बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक और अभिनेता अमिताभ बच्चन लोगों के लिए किसी फ़रिश्ते से कम नहीं हैं। देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी उनके करोड़ों फैंस हैं। उनके काम की वजह से लोग उन्हें अपना भगवान मानने लगे हैं क्योंकि महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों की आर्थिक मदद के लिए बहुत कुछ किया है, और आज एक बार फिर वह अपनी दरियादिली दिखाने से पीछे नहीं हटे हैं। लोगों के लिए उनके मन में अभी भी बेहद मान और सम्मान है।
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के किसानों को अपनी तरफ से तोहफा देने का फैसला किया है। उन्होनें किसानों की झोली खुशियों से भर दी है। दरअसल, बच्चन ने दशहरे के मौके पर उत्तर प्रदेश के 850 किसानों का कर्ज चुकाने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होनें 5.5 करोड़ रूपए खर्च करने का ऐलान लिया है। उन्होनें शुक्रवार को अपने ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वह जिन 850 किसानों के कर्ज चुकाने में मदद करेंगे, उन किसानों की पहचान कर ली गई है और इसके लिए बैंक से भी बात हो गई है।
उन्होनें आगे लिखा कि वह ‘कौन बनेगा करोड़पति कर्मवीर’ में हिस्सा लेने पहुंचे अजीत सिंह की भी मदद करेंगे। अजीत सिंह उन लड़कियों को बचाने में जुटे हैं जिन्हें जबरन गलत काम करने के लिए धकेला जाता है। इनके अलावा अमिताभ बच्चन सरबनी दास रॉय की भी मदद करने में अपना योगदान देंगे। रॉय उन लोगों की मदद करते हैं जो मानसिक रूप से बीमार हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के 44 परिवार वालों की सरकारी एजेंसियों के जरिए आर्थिक मदद में अपना योगदान दिया था। उन्होनें शहीदों के परिजनों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मदद की थी। इसके बारे में बताते हुए बिग बी ने ब्लॉग में लिखा कि ‘वह अनुभव उनके लिए संतोष देने वाला रहा था। महाराष्ट्र के इन परिवारों को यह छोटी-सी मदद की गई थी। लेकिन अब देश के बाकी हिस्सों में भी लोगों की मदद करने की कोशिश की जाएगी। किसान अपना कर्ज न चुकाने की वजह से ख़ुदकुशी कर लेते हैं लेकिन अब उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए 350 किसानों का कर्ज चुका दिया गया है।’